ट्रेलर की टक्कर से तीन की मौत

 


उदयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर में ट्रेलर की टक्कर से रविवार देर रात बाइक सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों ईडाणा माताजी दर्शन के लिए गए थे। वापसी में हादसा हो गया। टक्कर के बाद ट्रेलर ड्राइवर भाग निकला। सोमवार को ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।

कुराबड़ थानाधिकारी चेल सिंह के अनुसार हादसा रात साढ़े 11 बजे का है। राहगीर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हॉस्पिटल लेकर गई, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोग भी हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने ड्राइवर की गिरफ्तारी नहीं होने तक पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया।

हादसे में लालपुरा निवासी अजय (20) पुत्र भैरूलाल मीणा, बुढ़ल गांव निवासी पुष्कर (24) पुत्र वालचंद मीणा और बुढ़ल निवासी युवराज (20) पुत्र प्यारेलाल मीणा की मौत हो गई। ईडाणा माताजी से दर्शन के बाद वापसी में सामने से ट्रेलर ने चपेट में ले लिया।

पुलिस ने शवों को कुराबड़ राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाना था, लेकिन परिजनों ने मना कर दिया। ग्रामीण और परिजन ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। ग्रामीण व परिजन ड्राइवर की गिरफ्तारी और परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। मौके पर तहसीलदार बिजेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य मदन सिंह कृष्णावत भी पहुंचे और समझाइश की कोशिश की, लेकिन शाम तक परिजन नहीं माने थे।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / संदीप