तीन जिला जज ट्रांसफर, 55 अन्य न्यायिक अधिकारी भी बदले

 


जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। हाईकोर्ट प्रशासन ने तीन जिलों के जिला जज बदले है। साथ ही 55 अन्य न्यायिक अधिकारी भी ट्रांसफर किए गए है।

हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज स्तर के सात अधिकारियों सहित 58 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। इधर विधि विभाग ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश से जिला जज संवर्ग में एडहॉक आधार पर पदोन्नत 49 न्यायिक अधिकारियों को सेवा विस्तार व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश स्तर के 28 अधिकारियों को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पद पर पदोन्नत किया है। राघवेंद्र कछवाल को जिला सत्र न्यायाधीश राजसमंद, मंछाराम सुथार को बालोतरा व सुनील कुमार पंचोली को डूंगरपुर कलगाया है। एडहॉक आधार पर जिला जज संवर्ग में पदोन्नत 25 अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।

गुंजल गोयल को जयपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूनाराम को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में सीएमएम, प्रियंका पारीक को जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र में सीएमएम, अर्चना गुप्ता को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में एसीएमएम (आर्थिक अपराध), चेतन कुमार गोयल को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र स्थित विशेष न्यायालय (जेडीए) में एसीएमएम- प्रथम व नारायण प्रसाद को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में एसीएमएम (रेलवे) पद पर लगाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप