पुष्कर आ रहे दोस्तों की कार डिवाइडर से टकरा ट्रेलर से भिड़ी, तीन की मौत-तीन घायल
अजमेर, 20 सितंबर (हि.स.)। नारेली के पास कार और ट्रेलर की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए। सभी कार से घूमने गए थे। पुष्कर लौटते हुए कार का बैलेंस बिगड़ने पर डिवाइडर से टकराते हुए ट्रेलर से भिड़ गई। घायलों को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
अलवर गेट थाना प्रभारी श्यामसिंह चारण ने बताया कि युवक स्विफ्ट कार से जयपुर की ओर से पुष्कर आ रहे थे। वहीं ट्रेलर जयपुर की ओर जा रहा था। हादसे में पुष्कर के देवनगर निवासी संजय (22) पुत्र बाबूलाल गुर्जर, बासेली निवासी मनीष (20) पुत्र लादू मेघवंशी और गुवारड़ी निवासी प्रकाश (25) पुत्र शंकर सिंह गुर्जर की मौत हो गई। वहीं पवन पुत्र भागचन्द (24) और दीपक (25) पुत्र पप्पू, मोतीसर निवासी आकाश (23) पुत्र लक्ष्मणसिंह घायल हो गए।
पंचायत समिति सदस्य रतनलाल गुर्जर ने बताया कि कार संजय चला रहा था। मृतक मनीष का बर्थ-डे था। सभी दोस्त उसका बर्थ-डे मनाकर पुष्कर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचे। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के यहां कोहराम मचा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित