शादी से बाइक पर घर लौट रहे जीजा-साले समेत तीन की ट्रेक्टर की टक्कर से मौत

 


डूंगरपुर, 6 मार्च (हि.स.)। आसपुर के निठाऊआ थाना क्षेत्र के लेंबाटा मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात शादी समारोह से दो बाइक पर घर लौट रहे चार लोगों को ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में जीजा-साले समेत तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया।

निठाऊआ थानाधिकारी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि झल्लारा थाना क्षेत्र के झिझनी निवासी दिनेश मीणा (22) पुत्र रामा के गांव में किसी की शादी थी। इसमें शामिल होने टेकला निवासी सूरजमल (25) पुत्र पालीया मीणा, दिनेश का साला भोडन का वेला निवासी पारिया (25) पुत्र उदिया मीणा और लेंबाटा निवासी दिनेश मीणा (26) पुत्र हीरालाल आए थे। रात नौ बजे तीनों घर जाने के लिए रवाना हुए तो दिनेश ने साले पारिया से कहा कि इतनी दूर कहां अकेला बाइक पर जाएगा। मैं भी तेरे साथ चलता हूं। सुबह वापस घर आ जाऊंगा। यह कहकर दिनेश भी बाइक पर बैठ गया। दिनेश और पारिया बाइक से भोडन का वेला, सूरजमल अपने गांव टेकला और दिनेश लेंबाटा जा रहा था। तीनों के गांव पास-पास ही हैं। इनके गांवों से 2-3 किलोमीटर पहले लेंबाटा गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित पुल पर एक ट्रैक्टर ने दोनों बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद चारों सड़क किनारे गिर गए। यहां से गुजरने वाले राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टर ने सूरजमल, दिनेश मीणा और पारिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल दिनेश पुत्र हीरालाल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर लिया।

पुलिस ने हादसे की सूचना परिजनों को दी। परिजन रात को अस्पताल पहुंच गए। वहीं, बुधवार सुबह समाज और परिवार के लोग मोर्चरी के बाहर इकट्ठा हो गए। लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की मांग की। निठाऊआ थानाधिकारी भवानी शंकर मीणा ने परिजनों और अन्य लोगों को समझाया। इसके बाद पोस्टमॉर्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए। परिजनों ने बताया कि दिनेश की शादी एक साल पहले हुई थी। पत्नी छह महीने की गर्भवती है। वह अहमदाबाद में मजदूरी करता था। पत्नी के अलावा घर में माता-पिता हैं। सूरजमल ने नर्सिंग कर रखी है। घर में पिता, पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। सूरजमल की मां का निधन हो चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर