घायल पक्षियों के लिए तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर शुरू

 


जयपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। सर्दी के कहर से थोड़ी सी राहत मिलते ही पंतगबाजी का सिलसिला काफी बढ़ गया है। रविवार को मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का माहौल परवान पर रहेगा। ऐसे में मांझे की डोर से घायल होने वाले पक्षियों को समय पर प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाने के लिए शहर भर के विभिन्न संस्थाओं की ओर से पक्षी चिकित्सा शिविर लगाए जा रहे है। यह चिकित्सा शिविर शनिवार से सोमवार तक तक लगाया जा रहा है।

सर्व समाज सेवा समिति राजस्थान और हरिओम जन सेवा समिति राजस्थान पक्षी चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार से सोमवार तक तक तीन स्थानों पर पक्षी चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यहां लगाया जा रहा चिकित्सा शिविर

पक्षी चिकित्सा शिविर खेतान हॉस्पिटल चौराहा रोड नंबर 7 सीकर, रोड नंबर 17 बस स्टैंड, विद्याधर नगर, दाना शिवम हॉस्पिटल विद्याधर नगर में लगाए जा रहे है। जहां शिविर में पशु चिकित्सक सेवाएं दे रहे है। वीरेंद्र पारीक, सुरेश मेहता, मनोज सेन, नवरत्न को संयोजक बनाया गया है। हरिओम जन सेवा समिति के अध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि समिति की कई टोलियां गठित की गई, जो घायल पक्षियों को इन पक्षी चिकित्सा शिविर तक पहुंचाने का काम कर रही है। गंभीर घायल पक्षियों को पक्षी चिकित्सालय पहुंचाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप