रविंद्र सिंह को धमकी, राजपूत समाज का आक्रोश
जोधपुर, 30 अपे्रल (हि.स.)। शिव विधायक व बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को लेकर राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया है। इन धमकियों को गंभीरता से लेते हुए मारवाड़ राजपूत सभा के तत्वावधान में राजपूत समाज के लोगों ने मंगलवार को रैली निकालकर कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया और राज्य सरकार से भाटी को शीघ्र जेड प्लस सुरक्षा देने और धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। इस मांग का मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।
मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा बताया कि शिव विधायक व बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा शीघ्र जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए। भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है और इसी तरह राज्य सरकार को भी गंभीरता से लेकर शीघ्र उचित कदम उठाया जाना चाहिए।
युवा विधायक रविन्द्र सिंह भाटी ने पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय पार्टियों को मात देकर जो जीत हासिल की उससे राजनीतिक लोगों में उनके प्रति द्वेष व ईष्र्या का भाव पैदा हुआ। उनको मिल रही जान से मारने की धमकियों को देखते हुए उन्हें जल्द से जल्द जेड प्लस की सुरक्षा दी जाए अन्यथा सभी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगे। इसी कड़ी में आज मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली के रूप में राजपूत समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में भाटी को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने और धमकी देने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
भारी संख्या में जुटे राजपूत नेता
इस दौरान पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. नारायण सिंह माणकलाव सहित कई अन्य राजपूत समाज के नेता उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रविंद्र सिंह भाटी को जो धमकी मिल रही है उसको देखते हुए राज्य सरकार को तुरंत ही उन्हें जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए, इसमें किसी भी तरह की ढलाई नहीं बरती जाए। इस दौरान मारवाड़ राजपूत सभा के महासचिव केवी सिंह चांदरख, महाराजा गज सिंह शिक्षण संस्थान ओसियां के अध्यक्ष गोपाल सिंह भलासरिया, पूर्व भाजपा अध्यक्ष व विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, श्याम सिंह सजाड़ा, मारवाड़ राजपूत सभा के सदस्य हितेंद्र सिंह बुचेटी, श्रवण सिंह बारू, मारवाड़ राजपूत सभा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह रुणकिया, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उदावत, बिशन सिंह सोढा, यशपाल सिंह खींची, कुशाल सिंह सरेचा, रवि पाल सिंह, शंभू सिंह मेड़तिया आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर