प्रदेश में बैंक टू बैंक दो पश्चिम विक्षोभ की एंट्री, 15 मई तक नहीं पड़ेगी तेज गर्मी
जयपुर, 3 मई (हि.स.)। प्रदेश में मई के प्रथम पखवाड़े तक तेज गर्मी पड़ने के आसार नहीं है। इस दौरान प्रदेश में बैंक टू बैंक दो नए पश्चिम विक्षोभ सक्रिय हो रहे है। 3-4 मई को पश्चिमी राजस्थान में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 7-8 मई को हल्की वर्षा बारिश हो सकती है। इसके बाद प्रदेश के पारे में उछाल आने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार मई के पहले पखवाड़े में पारे में ज्यादा उछाल नहीं देखने को मिलेगा। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान में 3-4 मई के दौरान हल्की बारिश होने तथा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 7-8 मई को कहीं-कही पर हल्की वर्षा बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। प्रथम सप्ताह के दौरान सामान्य से कम वर्षा होने की संभावना है। द्वितीय सप्ताह के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से कम तथा पूर्वी राजस्थान में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। प्रथम सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। 5-6 मई के आसपास अधिकतम तापमान कुछ भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने के संभावना है। द्वितीय सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होने तथा अधिकांश भागों में सामान्य के आसपास रहने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री दर्ज होने तथा सामान्य से 1-2 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश/संदीप