जो जनता की आवाज उठाएगा, उसके खिलाफ मुकदमे भी होंगे लेकिन हम डरने वाले नहीं : भाटी
जैसलमेर, 11 मई (हि.स.)। बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि मुकदमे एक नेता के लिए मेडल की तरह है। घर पर जो रज़ाई ओढ़कर सोता रहता है, उस पर कोई मुकदमा नहीं करेगा। जो जनता की आवाज़ उठाएगा, उसके विरुद्ध मुकदमे भी होंगे। लाठी चार्ज भी होगा, जेल भी जाना पड़ेगा। हम मुकदमे से डरने वाले नही हैं।
भाटी पोकरण में करणी सेना के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 5 गांव के लिए महाभारत का युद्ध हो सकता है, तो ये पूरे शिव की बात थी। दो हैंडपंप ने बहुत बड़ा काम किया है और इतिहास में दो हैंडपंप की भूमिका हमेशा याद रखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि अगर ये दो हैंडपंप की लड़ाई यहां तक नहीं आती तो ये जयपुर-दिल्ली के लोग बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा नहीं देख पाते। जितना इस चुनाव में बाड़मेर जैसलमेर की तरफ ध्यान दिया गया। इतना पहले ध्यान दिया जाता तो आज की स्थिति कुछ और होती। जनता को पता था की 26 तारीख तक ये लोग आएंगे। उसके बाद कोई नहीं आएगा। अब सिर्फ मैं खड़ा हूं जनता के साथ।
पोतों के लिए अपनी सीट दबा के रखी है
भाटी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को आगे आने से रोकने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। लोगों ने अपने बेटों, पोतों और पड़पोतों के लिए अपनी सीट को दबा के रखा है। युवाओं को राजनीति में जगह नहीं मिल पाती है। इसके लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप चलता रहता है। इस बीच बायतु विधायक हरीश चौधरी से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके चैलेंज का जवाब 4 तारीख को चुनाव परिणाम के साथ देंगे।
अमीन खान ने हिम्मतवाला काम किया
भाटी ने शिव के पूर्व विधायक अमीन खान को लेकर कहा कि उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा। वे कई बार विधायक और मंत्री रहे। उन्होंने अपना सब कुछ 26 साल के नेता के लिए न्यौछावर कर दिया। ये बड़ा हिम्मत वाला काम है। पहले भी कहा और आज भी कह रहा हूं कि उनका बहुत बड़ा अहसान मेरे ऊपर रहा है। समय आने पर कई सारी चीजें ढंग से की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप