जैसलमेर में आज भी रही स्कूलों में छुट्टी : शुक्रवार से फिर तेज बारिश का दौर शुरू होने के आसार

 


जैसलमेर, 7 अगस्त (हि.स.)। जिले में पिछले दिनों से जारी मूसलाधार बारिश का डराने वाला दौर थम गया। जिससे सबने राहत की सांस ली है। हालांकि पानी भराव और बारिश की आशंका के चलते प्रशासन ने बुधवार को भी स्कूलों की छुट्टी कर दी।

शहर में बुधवार को आसमान में बादला छाए और ठंडी हवाएं चली। बीच बीच में सूरज ने भी दर्शन दिए। जिले में शनिवार से चला बारिश का दौर बुधवार को थम जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। इसी दौरान जगह जगह भरे पानी की निकासी के प्रयास भी तेज हुए। माैसम विभाग ने शुक्रवार तक बारिश की संभावना से इनकार किया है। मौसम विभाग ने 9 से 11 अगस्त तक हल्की मध्यम बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की संभावना नहीं है।

सबसे ज्यादा मोहनगढ़ में बारिश

जिले के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में सर्वाधिक 10 इंच से अधिक बारिश से चारों तरफ लहराता पानी नजर आने लगा है। मोहनगढ़ में 260 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जबकि भणियाणा में 206, पोकरण में 186, नाचना में 125, सांकड़ा में 123, फतेहगढ़ में 116, चेलक में 100, फलसूंड में 97, चांधन में 73, सम में 61, देवीकोट में 51, झिनझिनयाली में 37, सोनू में 34, रामगढ़ में 32 और खुईयाला में 22 मिमी वर्षा रेनगेज स्टेशनों पर मंगलवार सुबह 8.30 बजे तक दर्ज की गई। दूसरी ओर जैसलमेर मुख्यालय पर सुबह 8.30 बजे खत्म हुए 24 घंटों में 95.2 मिमी पानी बरसा। जैसलमेर में अब तक 320 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है।

शुक्रवार को हल्की मध्यम बारिश की संभावना

माैसम विभाग ने शुक्रवार तक बारिश की संभावना से इनकार किया है। मौसम विभाग ने 9 से 11 अगस्त तक हल्की व मध्यम बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल आसमान में बादल छाए रहेंगे, मगर बारिश की संभावना नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर / ईश्वर