बाड़मेर में युवक को अर्धनग्न कर पीटा, बाल काटे, यूरिन पिलाया
बाड़मेर, 11 मई (हि.स.)। बाड़मेर के बिजराड़ थाना इलाके में युवक को बुरी तरह से मारपीट कर बाल काटने और पेशाब पिलाने का मामला सामने आया है। आरोपितों ने युवक की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। पीड़ित युवक ने आठ नामजद और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
बीजराड़ थानाधिकारी हनुमानराम ने बताया कि धनऊ थाना इलाके की एक ढाणी के रहने वाले युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है जिसमें उसने बताया कि वह जोधपुर में कपड़े की दुकान पर काम करता है। नौ मई को उसके दोस्त की शादी थी। शादी अटैंड करने के लिए युवक जोधपुर से सात मई को अपने गांव आया था। नौ मई की शाम सात बजे वह बस से बीजराड़ थाना इलाके के गांव समेलो का तला पहुंचा। बस से उतरकर वह दोस्त के घर की ओर जा रहा था, रास्ते में हुकाराम पुत्र अर्जनराम, शंकराराम पुत्र आसाराम, गेनाराम पुत्र जयाराम, नाजाराम पुत्र जेताराम, दीपाराम पुत्र धनाराम, कृष्णराम पुत्र जेमलराम, जयराम पुत्र अमेदाराम, केवलाराम पुत्र रुघाराम शराब पी रहे थे। मुझे देखते ही उन्होंने गालियां देनी शुरू कर दी। शराब के लिए पैसे मांगने लगे। विरोध किया तो पकड़ कर आधा किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले गए और अर्धनग्न कर लात-घूंसों और डंडों से मारा। प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाल दी। पेशाब भी पिलाया। जेब से सात हजार रुपये छीन लिए। कैंची से मेरे बाल काट दिए और इसका वीडियो बना लिए। गांव वालों ने बीच-बचाव कर जान बचाई।
पीड़ित युवक को बेहोशी की हालत में गुरुवार नौ मई की रात मिठड़ाऊ हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। दूसरे दिन शुक्रवार 10 मई को परिजनों के साथ बीजराड़ थाने पहुंचा। पुलिस ने 10 मई को रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बाड़मेर हॉस्पिटल में युवक इलाज चल रहा है। वहीं आरोपितों का कहना है कि युवक समेलो का तला गांव में किसी लड़की के घर में घुसा था। परिजनों ने देखकर उसके साथ मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। आरोपित झूठी बातें बना रहे हैं।
आरोपितों ने पीड़ित युवक की मारपीट और बाल काटने का वीडियो 10 मई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिए। एक वीडियो 6 मिनट 57 सेकेंड का, दूसरा 23 सेकेंड का और तीसरा 41 सेकेंड का है। वीडियो में 8-10 लोग युवक को घेर कर खड़े हैं। युवक को जमीन पर बांधकर पटका हुआ है। अर्धनग्न कर थप्पड़, मुक्कों और लाठी से पीट रहे हैं। इसके बाद एक युवक कैंची से बाल काट देता है। युवक चिल्ला रहा है, गिड़गिड़ा रहा है लेकिन आरोपित उसकी एक नहीं सुन रहे। पीड़ित के भाई ने आरोप लगाया कि समेलो का तला गांव में मेरे भाई को पहले सर्किल पर थप्पड़ मारा। फिर वहां से आधा किलोमीटर दूर ले जाकर बेरहमी से मारपीट की। आंखों में रेत डाली, प्राइवेट पार्ट में लकड़ी डाली।
पीड़ित के भाई ने बताया कि नौ मई की रात 12.30 बजे हमें सूचना मिली। वहां पहुंचकर अपने भाई को मिठड़ाऊ हॉस्पिटल ले गए। दूसरे दिन 10 मई को बाड़मेर हॉस्पिटल रेफर कर दिया। आरोपित कह रहे हैं कि मेरा भाई लड़की के घर गया था जबकि मारपीट करने वाली जगह से डेढ़ किलोमीटर दूर तक कोई घर है ही नहीं। लड़की के घर जाता तो पैरों के निशान होते। मौके पर कुछ नहीं है। अब मारपीट में फंसने के चक्कर में हमपर ये झूठे आरोप लगा रहे हैं।
डीएसपी रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि 10 मई को बीजराड़ थाने में पहुंचकर पीड़ित ने सूचना दी थी कि वह परिचित के घर गया था। जहां आठ लोगों ने उसके साथ मारपीट की। बाल काटे। वीडियो बनाए। इस घटना को लेकर एसएचओ बींजराड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने बाल काटने, पेशाब पिलाने, शराब की पैसों की डिमांड कर मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। तथ्य जुटा रहे हैं। जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित/प्रभात