विश्व विख्यात बाबा रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ गुरुवार को, मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा के साथ होगा धार्मिक मेले का आगाज

 


जैसलमेर, 4 सितंबर (हि.स.)। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया-गुरुवार 05 सितम्बर से जैसलमेर जिले का अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात 640 वां रामदेवरा मेला विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। गुरुवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा रामसापीर की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ वार्षिक भादवा मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।

जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि साम्प्रदायिक सद्भाव के प्रतीक सुविख्यात बाबा रामदेवरा मेले के दौरान इस बार लगातार श्रद्धालुओं की दिनोदिन बढ़ती जा रही भक्तिभावना व भक्तजनों की अधिकाधिक आवक को मध्यनजर रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन तथा मेला प्रशासन द्वारा मेलार्थियाें के लिए व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल, विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रशासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है। मेले के आयोजन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियॉं पूर्ण कर ली गई हैं। भादवा शुक्ला द्वितीया को बाबा के भक्तजनों की भारी भीड़ को देखते हुए लाइन में खड़े मेलार्थियों के लिये बाबा की समाधि के दर्शन के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है ताकि भक्तजन बिना परेशानी़ के दर्शन कर सकें।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में साफ- सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर