जयपुर समेत पूरे राजस्थान में शान से लहराया तिरंगा
जयपुर, 15 अगस्त (हि.स.)। स्वतंत्रता दिवस समाराेह गुरुवार काे राजधानी जयपुर समेत सभी जिलाें में समाराेहपूर्वक मनाया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में ध्वजारोहण किया। बारिश के बीच हुए राज्य स्तरीय समारोह में सीएम ने परेड का निरीक्षण भी किया। सीएम ने कहा कि अगले पांच साल में 60 हजार करोड़ रुपए हाईवे निर्माण पर खर्च किए जाएंगे। राजस्थान को आर्थिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए काम होगा।
इससे पहले सीएम और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जयपुर के बड़ी चौपड़ पर अलग-अलग कार्यक्रम में तिरंगा फहराया। वहीं, सवाई माधोपुर में डॉ किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री की हैसियत ध्वजारोहण किया। हालांकि, उन्होंने समारोह में भाषण देने से इंकार कर दिया। सवाई माधोपुर में डॉ. किरोड़ीलाल ने मुख्य अतिथि के तौर पर अभिभाषण की मना करने पर एसडीएम अनिल चौधरी ने कार्यक्रम से उनका नाम कटवा दिया। इससे पहले विधायक किरोड़ीलाल जिला स्तरीय कार्यक्रम में ध्वजारोहण की भी मना कर चुके थे, लेकिन बाद में उन्हें मनाने पर उन्होंने ध्वजारोहण किया। सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कहा कि हमारी सरकार 60 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करके पांच साल में लाखों किलोमीटर हाईवे का निर्माण करेगी। ऊर्जा के क्षेत्र में हमने दाे लाख 24 हज़ार करोड़ के एमओयू किए हैं। सरकार राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए दूरदर्शी योजनाओं पर काम कर रही है। हमारी सरकार पाक विस्थापितों को एक लाख रुपए की सहायता देगी। अग्निवीर योजना में कारगिल का पैकेज दिया जाएगा। युवाओं को ओलिंपिक लिए तैयार करने के लिए मिशन ओलिंपिक शुरू किया जाएगा। वहीं, एक जिला एक खेल योजना के तहत चयनित खेल अकादमी खोली जाएगी। प्रदेश में महाराणा प्रताप खेल यूनिवर्सिटी खोली जाएगी।
दौसा जिला मुख्यालय स्थित पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्मेंट पीजी कॉलेज में जिला स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया जा रहा है। यहां उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने झंडारोहण किया। इसके बाद परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। राजस्थान विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सुबह करीब 8.30 बजे ध्वजारोहण किया। जयपुर में बड़ी चौपड़ सुबह करीब 8.30 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर पीसीसी चीफ गोविंद सिह डोटासरा सहित कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जयपुर की बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस-भाजपा की ओर से तिरंगा फहराया जाता है। ये काफी पुरानी परंपरा है। आज भी सीएम ने सुबह करीब आठ बजे यहां ध्वजारोहण किया। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। यहां उन्हाेंने स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत की। भाजपा कार्यालय पर सुबह 8:30 बजे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने झंडारोहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर