अयोध्या में मान-मनौव्वल में बीकानेर के वाशिंदे आगे आ रहे, भंडारे की सेवा शुरु कर रामभक्तों की सेवा सुश्रुषा में लगे

 


बीकानेर, 19 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में प्रभु राम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल है। इसको लेकर जहां अयोध्या में तैयारियां जोरों पर है। इन तैयारियां व मान मनौव्वल में बीकानेर के वांशिदे भी बढ़चढ़कर आगे आ रहे है। आचार्य रामभद्राचार्य के निर्देशन में श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब की ओर से अयोध्या रामलला दरबार में पधारने वाले श्रीराम भक्तों की ओर से भंडारे की सेवा शुरू हो चुकी है। इस सेवा में बीकानेर के समाजसेवी भी रामभक्तों की सेवा सुश्रुषा में लगे है।

भाजपा महामंत्री मोहन सुराणा के साथ जॉनी भाई, के के मेहता, धनराज सुराणा, महावीर बोथरा, योगेश गुप्ता, राजीवी अग्रवाल, नरेश, विमल पारीक रामभक्तों को निशुल्क प्रसाद वितरण में सहयोग कर रहे है। सुराणा ने बताया कि 14 जनवरी से शुरू हुआ यह भंडारा 22 जनवरी तक चलेगा। जिसमें प्रतिदिन 25 से 30 हजार रामभक्त सुबह नौ बजे से रात 12 बजे तक अनवरत प्रसाद ग्रहण कर रहे है। सुराणा बताते है कि इस सेवा कार्य में जो पुण्य मिल रहा है। वह परामानंद है। वे सभी सौभाग्यशाली है कि प्रभू राम की जन्म नगरी में रामभक्तों की सेवा का उन्हें मौका मिला। गौरतलब रहे कि श्री हर हर महादेव सेवा मंडल मानसा पंजाब का यह भंडारा प्रधान मनीष दानेवाला पिछले 25 वर्षों से अमरनाथ में भंडारा चलाते है। इस बार आचार्य रामभद्राचार्य के निर्देश पर अयोध्या में पहली बार रामलला के दरबार में यह भंडारा चलाया जा रहा है। जो आचार्यश्री के रामकथा पंडाल के समीप चल रहा है। इसकी सेवा में लगने वाला सारा सामान पंजाब से आ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव