द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया : जसवंत सिंह बैद बने बीकानेर सीए ब्रांच के अध्यक्ष

 


बीकानेर, 25 फ़रवरी (हि.स.)। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया बीकानेर ब्रांच में रविवार को मैनेजिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए सीए जसवंत सिंह बैद को अध्यक्ष, सीए हेतराम पूनिया को उपाध्यक्ष, सीए अभय शर्मा को सचिव, सीए मुकेश शर्मा को कोषाध्यक्ष, सीए राहुल पच्चीसिया सिकासा अध्यक्ष व सीए अंकुश चोपड़ा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

इस अवसर पर नव मनोनीत अध्यक्ष ने सभी कार्यकारिणी सदस्यों को अपने को सर्वसम्मति से चुनने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी ब्रांच सदस्यों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि वह प्रोफेशन की भलाई के लिए कार्य करते रहेंगे व पूर्व अध्यक्षों द्वारा प्रोफेशन की उन्नति के लिए किए गए कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे व सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। इस अवसर पर उन्होंने निवर्तमान अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया के वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर