रफ्तार के कहर ने ली दो युवकों की जान
Feb 13, 2024, 11:18 IST
जैसलमेर , 13 फ़रवरी (हि.स.)। जैसलमेर जिला मुख्यालय से लगते बरमसर मार्ग पर सोमवार रात सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरमसर मार्ग पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ईंटों से भरे ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे गाड़ी में सवार नागेश (21) पुत्र किशनाराम निवासी रूपसी और दिगपाल (20) पुत्र गोपूराम निवासी काठोड़ी की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया। घायल जिले के राजकीय जवाहिर चिकित्सालय में उपचाराधीन है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर/संदीप