राज्यपाल ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत को स्वर्ण और कांस्य मिलने पर दी बधाई

 


जयपुर, 30 अगस्त (हि.स.)। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में शुक्रवार को भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा के स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने जयपुर की इस स्टार पैरा शूटर पर गर्व जताते हुए कहा कि अवनि ने विश्व भर में भारत को गौरवान्वित किया है।

बागडे ने भारत की ही मोना अग्रवाल के कांस्य पदक जीतने पर भी प्रसन्नता जताते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इन दोनों की जीत महिला शक्ति की विजय है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश