प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में मन की बात कार्यक्रम का पहला संस्करण 30 जून को होगा आयोजित:मोतीलाल मीणा

 


जयपुर, 28 जून (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से देश की जनता को सम्बोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल में मन की बात कार्यक्रम का यह पहला संस्करण होगा। मन की बात कार्यक्रम से राजस्थान की जनता को जोड़ने के लिये एक प्रारूप बनाया गया है। जिसमें यह निश्चित किया गया है कि प्रत्येक शक्ति केंद्र पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें 100-150 लोग मोदी की मन की बात सुनेंगे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व मन की बात कार्यक्रम के संयोजक मोतीलाल मीणा ने बताया कि पूरे राजस्थान में आठ हजार शक्ति केंद्रों में मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा तथा सातों मोर्चे एवं 1132 मण्डलों में मन की बात कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इस प्रकार पूरे राजस्थान में 14 हजार मन की बात कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है तथा प्रत्येक कार्यक्रम में प्रदेश पदाधिकारी, मंत्रियों के उपस्थित रहने के लिये प्रवास तय किये गये है। वर्चुअल तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी ज्यादा से ज्यादा लोगों का मन की बात सुनने के लिये आह्वान किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर