जोर पकडऩे लगी छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग

 


जोधपुर, 15 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में अब विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग जोर पकडऩे लगी है। इसी मांग को लेकर सोमवार को जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। वहीं एक अन्य छात्र नेता ने अपने खून से छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग को लेकर पत्र लिखा है।

एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आज जेएनवीयू के हैड ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने टायर जलाकर छात्र संघ चुनाव नहीं करवाने को लेकर विरोध जताया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कर रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सरकार से जल्द छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग की। इस दौरान आक्रोशित छात्रों ने यूनिवर्सिटी के मेन गेट को बंद कर दिया और गेट के बाहर ही धरने पर बैठ गए। छात्रों ने नारेबाजी कर विरोध जताया। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कुलपति के नाम ज्ञापन भी दिया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रदेश महासचिव अंकित गहलोत, बबलू सोलंकी, अशोक भाटी जितेंद्र देवड़ा, अक्षय मेघवाल, छात्रनेता महेंद्र चौधरी, ज्ञानूदया चौधरी, अभिषेक मेहता, जितेंद्र कड़ेला, यश परिहार, निखिल सांखला, खुशराज देवड़ा, प्रदीप बिश्नोई, सुभाष चौहान, रमेश बिश्नोई कुलदीप सोलंकी, इनायत पठान, अतीक मोदी, जुबेर खान, हेमराज गहलोत, रमेश राव, अनवर खान, दिव्याशु चौहान अमृत आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप