निगम ने सीज किए पांच अवैध निर्माण

 


जयपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जयपुर। नगर निगम द्वारा शहर में चल रहे अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को सिविल लाइन जोन उपायुक्त देवानंद शर्मा के नेतृत्व में सतर्कता शाखा एवं भवन शाखा ने रामनगर ,शास्त्री नगर सीतारामपुरा ,संतोष नगर, अजमेर रोड पृथ्वीराज रोड ,सी स्कीम ,कांति नगर में चल रहे पांच अवैध निर्माणों पर सीज की कार्रवाई की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश