झरने से 150 फीट नीचे गिरे युवक का तीसरे दिन मिला शव

 


बूंदी, 19 अगस्त (हि.स.)। भीमलत झरने से फिसलकर 150 फीट

नीचे गिरे युवक का शव तीसरे दिन सोमवार को मिला है। हादसे के बाद से ही

सिविल डिफेंस की टीम युवक की तलाश कर रही थी। युवक का शव मिलते ही परिजनों

का रो-रोकर बुरा हाल है।

भीमलत

महादेव के झरने से शनिवार को दीपक मीणा (24) पुत्र बिरधीलाल मीणा निवासी

लाखा की झोपड़ियां झरने से फिसल कर करीब 150 फीट नीचे गिर गया था। हादसे की

सूचना पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश

में रेस्क्यू अभियान शुरू किया था। शनिवार और रविवार दिन भर युवक की तलाश

की, लेकिन रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिली। इससे पहले रेस्क्यू टीम ने

शनिवार और रविवार को लगातार झरने के आस पास काफी तलाश की। शव मिलने की

सूचना पर युवक के परिजन रो पड़े। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों

को सौंप दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित / ईश्वर