विकास मंत्रालय की ओर से वस्त्र चित्रकला उद्यमी का प्रशिक्षण शुरू
जोधपुर, 08 दिसम्बर (हि.स.)। भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से उद्यमिता विकास व ग्रामीण बेरोजगार युवक व युवतियों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए आईसीआईसीआई आरसेटी के तत्वावधान में संचालित पब्लिक सैटलाइट सेंटर नेवरा रोड़ की ओर से वस्त्र चित्रकला उद्यमी का 41 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
प्रशिक्षण का शुभारंभ एसबीआई बैंक मैनेजर सुरेंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सुरेंद्र यादव ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार को बढ़ाने की सलाह दी। सेंटर इंचार्ज माणक ने बताया कि बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही आगामी समय में सेंटर पर ब्यूटी पार्लर व एग्रीकल्चर और इलेक्ट्रीशियन की जानकारी दी।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर