शेष सघन सफाई अभियान: शहर में दस दिन–दस स्थान अभियान को मिल रहा व्यापक समर्थन

 


जयपुर, 24 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम जयपुर द्वारा शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा दस दिन–दस स्थान विशेष सघन सफाई अभियान को आमजन द्वारा भी व्यापक समर्थन मिल रहा है। यह अभियान 31 दिसंबर तक निरंतर रूप से जारी रहेगा।

निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देशानुसार बुधवार को सभी जोन में एक साथ व्यापक स्तर पर सफाई अभियान संचालित किया गया। इस दौरान निगम आयुक्त डॉ गौरव सैनी के निर्देश पर जोन उपायुक्त ने भी फील्ड निरीक्षण किया और आमजन से शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए समझाइश की।

सांगानेर जोन: वार्ड 52 से अभियान की मजबूत शुरुआत

सांगानेर जोन के वार्ड संख्या 52 में टोंक रोड से बैरवा कॉलोनी होते हुए संस्कृत स्कूल–64 के चौराहे तक विशेष सफाई कराई गई। सड़क किनारे व सार्वजनिक स्थलों पर जमा कचरा हटाया गया। अभियान की सतत मॉनिटरिंग पीआईयू टीम द्वारा की गई।

मालवीय नगर जोन: बालाजी मोड़ से नंदपुरी पुलिया तक सघन सफाई

मालवीय नगर जोन के वार्ड संख्या 73 में बालाजी मोड़ से नंदपुरी पुलिया तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। सड़कों व फुटपाथों पर झाड़ू लगवाकर कचरा हाथगाड़ी व स्वच्छता रथ के माध्यम से उठाया गया। इस दौरान जोन उपायुक्त मुकुट चौधरी, स्वास्थ्य निरीक्षक संजय एवं पीआईयू टीम मौके पर मौजूद रही।

किशनपोल जोन: फ्रूट मंडी क्षेत्र में विशेष अभियान

किशनपोल जोन में फ्रूट मंडी शौचालय से दूल्हा हाउस तक (पुराना वार्ड संख्या 73, नवीन वार्ड संख्या 111) क्षेत्र में गहन सफाई कराई गई। शौचालय के आसपास एवं मंडी क्षेत्र में जमा कचरा हटाया गया। अभियान के दौरान जोन उपायुक्त विजेंद्र कुमार ने व्यापारियों व स्थानीय रहवासियों को खुले में कचरा नहीं डालने एवं स्वच्छता बनाए रखने की समझाइश दी।

हवामहल जोन: अयोध्या पथ रोड से फकीरों की डूंगरी तक सफाई

हवामहल जोन के पुराना वार्ड संख्या 21–22 (नवीन वार्ड संख्या 148) में अयोध्या पथ रोड से फकीरों की डूंगरी तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। गलियों, सड़कों के साथ-साथ ब्लॉक नालियों की गहन सफाई कर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया। इस दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक सतपाल, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेन्द्र लखन, सुनील गुर्जर एवं पीआईयू टीम उपस्थित रही।

सिविल लाइन जोन: मरुधर विहार कॉलोनी में विशेष सफाई

सिविल लाइन जोन के नवीन वार्ड संख्या 95 स्थित मरुधर विहार कॉलोनी में “10 दिन–10 स्थान” अभियान के तहत विशेष सफाई अभियान संचालित किया गया। कॉलोनी की सड़कों, सार्वजनिक स्थलों एवं आसपास के क्षेत्रों में व्यापक सफाई कार्य कर क्षेत्र को स्वच्छ व सुव्यवस्थित बनाया गया।

मौके पर उपस्थित सफाई कर्मचारियों को निर्देश दिए गए कि नियमित रूप से सफाई कार्य करते हुए क्षेत्र में स्वच्छता का स्तर बनाए रखें। नगर निगम जयपुर आयुक्त ने बताया कि “10 दिन–10 स्थान” अभियान के माध्यम से शहर के विभिन्न इलाकों में लगातार सफाई कर स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा रही है। आने वाले दिनों में भी यह अभियान इसी तरह पूरे शहर में जारी रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश