ग्रामीण कांस्टेबल चालक भर्ती में दस अभ्यर्थियों का चयन
जोधपुर, 19 दिसम्बर (हि.स.)। जिला जोधपुर ग्रामीण में कांस्टेबल चालक (नॉन टीएसपी) के दस रिक्त पदों की पूर्ति हेतु पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) राजस्थान जयपुर द्वारा जारी विज्ञप्ति के तहत कांस्टेबल भर्ती 2025 की प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र मण्डोर रोड में आयोजित की गई।
पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित चयन बोर्ड द्वारा परीक्षा उपरान्त कांस्टेबल चालक के दस अभ्यर्थियों का चयन कर चयन सूची तैयार की गई, जिसे उप महानिरीक्षक पुलिस (भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड), राजस्थान, जयपुर द्वारा अनुमोदित किया गया है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि चयन बोर्ड द्वारा तैयार चयन सूची के अनुमोदन के पश्चात संलग्न सूची अनुसार अभ्यर्थियों का कांस्टेबल चालक (नॉन टीएसपी) पद हेतु चयन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है, साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस लाइन, जोधपुर ग्रामीण के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा किया गया है।
उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थी 22 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय जोधपुर ग्रामीण रातानाडा स्थित पुलिस लाइन जोधपुर शहर में वांछित दस्तावेजों सहित उपस्थित होंगे। कांस्टेबल चालक पद पर नियुक्ति से पूर्व समस्त औपचारिकताएं पूर्ण की जाएंगी, जिनमें मेडीकल बोर्ड से स्वास्थ्य परीक्षण, चरित्र सत्यापन तथा शैक्षणिक योग्यता, मूल निवास, जाति एवं विशेष योग्यता प्रमाण पत्रों का सत्यापन शामिल है।
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन वर्ष से पूर्व के वित्तीय वर्ष (2024-25) की आय के आधार पर ऑनलाइन जारी ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश