फिर बढ़ने लगी सर्दी, पांच शहरों का पारा दस से नीचे

 


जयपुर, 26 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश के पारे में एक बार फिर गिरावट आने लगी है। इससे पारे में आ रही गर्माहट कम होने लगी है। आगामी दिनों में पारे में और गिरावट आएगी। इससे सर्दी तेज होगी। प्रदेश के पांच शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 6.4 डिग्री के साथ माउंट आबू की रात प्रदेश में सबसे सर्द रही। वहीं प्रदेश के आठ शहरों का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार माउंट आबू के अलावा फतेहपुर का 8.2, सीकर का 8.5, सिरोही का 9.3 और चूरू का रात का पारा 9.9 डिग्री दर्ज किया गया। भीलवाड़ा, अलवर, चित्तौड़गढ़, डबोक, बारां, संगरिया, जालौर और करौली का रात का पारा 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। प्रदेश में बाड़मेर का दिन और जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही। बाड़मेर का अधिकतम तापमान 32.6 और जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर में मंगलवार को दिनभर हल्की से मध्यम गति की हवाएं चली। इससे जयपुर के पारे में गिरावट आई है। जयपुर के रात के पारे में 2 और दिन के तापमान में करीब एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में जयपुर के पारे में और गिरावट आएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश