तीन-चार दिन में पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश संभव

 


जयपुर, 23 जून (हि.स.)। प्रदेश में बारिश का दौर धीमा पड़ने से एक बार फिर पारे में उछाल आने लगा है। प्रदेश के 14 शहरों का पारा 40 पार पहुंच गया, वहीं पांच शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया। हालांकि रविवार को जयपुर सहित करीब आधा दर्जन शहरों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। रविवार को जयपुर में छितराई बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने 26-27 जून को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जोधपुर ,बीकानेर, उदयपुर , भरतपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश फतेहगढ़, जैसलमेर में 33 मिलीमीटर व पूर्वी राजस्थान के गलियाकोट, डूंगरपुर में 32 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दक्षिणी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, जोधपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों मानसून पूर्व की गतिविधियां आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। 25 जून से पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा 26-27 जून को कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तरी व उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने की संभावना है।

रविवार को जयपुर में 4.8, चित्तौड़गढ़ में 8 और डबोक में 11.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कोटा संभाग में लगातार हो रही बारिश से बरसाती नदियों का जल स्तर बढ़ गया है।

जोधपुर का दिन और बीकानेर की रात सबसे गर्म

प्रदेश में जोधपुर का दिन और बीकानेर की रात सबसे गर्म रही। जोधपुर का अधिकतम तापमान 43.6 और बीकानेर का न्यूनतम तापमान 31.8 डिग्री दर्ज किया गया। जोधपुर के अलावा भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगागनर, संगरिया, जालौर और फतेहपुर का दिन का तापमान 40 पार दर्ज किया गया। वहीं बीकानेर के अलावा जोधपुर, चूरू, धौलपुर और करौली का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया।

जयपुर में छितराई बारिश, कई जगहों पर सड़कों पर भरा पानी, पारा बढ़ा

जयपुर में सुबह से हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। दोपहर बाद मौसम पलटा और काले बादल छा गए। इसके बाद हवाओं के साथ बरसात हुई। हालांकि जयपुर में बारिश का छितराया रुप देखने को मिला। जयपुर में कहीं सूखा तो कहीं बारिश देखने को मिली। कुछ स्थानों पर तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया, इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश के बाद भी जयपुर के दिन और रात के पारे में उछाल देखने को मिला। जयपुर में दिन के पारे में एक से ज्यादा और रात के पारे में 5 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। जयपुर का अधिकतम तापमान 39.2 और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री दर्ज किया। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक जयपुर के पारे में उछाल की संभावना जताई है। 25 जून के बाद जयपुर में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/संदीप