करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत

 


झुंझुनू, 29 मार्च (हि.स.)।खेत में पानी देते समय में 11 हजार केवी की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई है। मामला झुंझुनू जिले के सदर थाना क्षेत्र के आजाड़ी कला गांव का है। मृतक 17 वर्षीय किशोर गौतम शुक्रवार सुबह मामा के खेत में पानी दे रहा था। इस दौरान पाइप खेत के ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन से टच हो गई। जिसके बाद खेत में मौजूद लोगों ने किशोर को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां के जांच के बाद डाक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया।

आजाडी कला निवासी सुधीर ने बताया कि बजावा रावतका निवासी उसका भांजा गोतम (17) पुत्र सतीश मेघवाल उसके खेत में काम कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह खेत में पानी की पाइप लाइन बदल रहा था। तभी पाइप ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन पर टच हो गया। करंट लगने से गौतम बेहोश हो गया। परिवार और मौके पर मौजूद लोगों ने गौतम को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस भी बीडीके अस्पताल पहुंची। पुलिस ने बताया कि परिजनां की रिपोर्ट के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश

/ईश्वर