वेब सीरीज सियाराम का टीजर लॉन्च
Jan 21, 2024, 19:19 IST
जयपुर, 21 जनवरी (हि.स.)। कीर्ति राठौर प्रोडक्शन के बैनर तले बनाई जाने वाली वेब सीरीज सियाराम का टीजर रविवार को जयपुर के वैशाली नगर स्थित मॉल ऑफ जयपुर में आम जनता के सामने लॉन्च किया गया। इस मौके पर वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही। लॉन्च पर आम जनता के साथ सभी कलाकारों ने राम नाम की स्तुति करते हुए जय सियाराम के नारे लगाए, इस कारण से वहां पर मौजूद सभी जनों में हर्षाेल्लास का माहौल बन गया। इस कार्यक्रम में कीर्ति राठौर के साथ राम की भूमिका निभाने वाले अर्पित खंडेलवाल, दिलीप सिंह गोडीवारा, उम्मीद करीरी, आशीष कानूनगो, मुकेश वर्मा, महामंडलेश्वर पुष्पा मां, महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा और ग्लोबल मिसेज इंडिया इंटरनेशनल परमप्रीत मेहरा सहित सिद्धात मित्तल मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर