शिक्षक संघ राष्ट्रीय राष्ट्र हित के कार्य में अग्रणी : डा. कुशवाहा

 


धौलपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की धौलपुर जिला इकाई के दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन का आगाज शुक्रवार को समारोहपूर्वक हुआ। शहर की गंगाबाई की बगीची में आयोजित सम्मेलन में विभाग के नवीन प्रावधानों तथा शिक्षकों की समस्याओं पर मंथन होगा।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता डा. शिवचरण कुशवाहा कि शिक्षक समाज एवं राष्ट्र निर्माण की धुरी हैं। शिक्षक संघ राष्ट्रीय राष्ट्र हित के कार्यों में अग्रणी संगठन है। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला संघचालक रामअखत्यार सिंह ने पंच प्रण और इसमें शिक्षकों की भूमिका को बताया। संगठन के जिला मंत्री पुरुषोत्तम शर्मा ने स्वागत उद्बोधन और मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। अन्त में जिला अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रांतीय पर्यवेक्षक एवं विभाग संगठन मंत्री रामनरेश राठौर, कमल किशोर प्रांत सह प्रौढ़ कार्य प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने महापुरुषों व अहिल्या बाई होलकर की जीवनी पर प्रकाश डाला और हमेशा महापुरुषों के बताए मार्ग पर चलकर राष्ट्रहित में अपने कर्तव्य का निर्वहन करें। समारोह में सेवानिवृत शिक्षकों का सम्मान किया गया । अन्त में जिला अध्यक्ष रघुवीर प्रसाद शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर,जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक सुक्खो देवी शर्मा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग कुटुंब प्रबोधन प्रमुख अनुराग शर्मा,सभाध्यक्ष रतीराम, कोषाध्यक्ष झब्बू लाल,महिला मंत्री उमा ,संयोजक राकेश कुमार,सह सयोंजक मनोज कुमार एवं विभाग गौ सेवा संयोजक सरनाम सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप