सीईटी परीक्षा देने जा रही ननद-भाभी को टैंकर ने कुचला
अलवर, 28 सितंबर (हि.स.)। शिवाजी पार्क थाना इलाके में दशहरा मैदान के पास बहरोड़ रोड पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी और 200 मीटर घसीटते हुए ले गया। हादसे में ननद और भाभी की मौत हो गई, जबकि भाई और नाै महीने की भतीजी घायल हो गए। दोनों के पैर में फ्रैक्चर है। हादसे में मरने वाली भाभी और ननद सीईटी का पेपर देने जा रही थी।
थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि शैलेंद्र (27) निवासी टेहडपुर (अलवर) की पत्नी वीरवती (26), बहन सरस्वती (23) का समान पात्रता परीक्षा का पेपर था। तीनों बाइक से एग्जाम सेंटर के लिए रवाना हुए थे। इस दौरान शैलेंद्र की नाै महीने की बेटी वंशिका भी उनके साथ थी। दोपहर में शहर के दशहरा मैदान के पास तेज रफ्तार टैंकर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टैंकर बाइक के साथ चारों को करीब 200 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। शैलेंद्र की पत्नी वीरवती और बहन सरस्वती की मौके पर मौत हो गई, जबकि शैलेंद्र और वंशिका का पैर फ्रैक्चर हो गया। दोनों काे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद आसपास के लोग दौड़कर आए और टैंकर ड्राइवर को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के करीब 30 मिनट बाद में पुलिस की टीम पहुंची। वीरवती का एग्जाम सेंटर देसूला और सरस्वती का सेंटर मालाखेड़ा था। दोनों का पेपर दूसरी पारी (3 बजे) में था। दोपहर में वे बाइक पर घर से निकले थे। शहर से निकलने के दौरान यह हादसा हो गया। शैलेन्द्र के पिता गिर्राज सिंह ट्रैफिक पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल हैं। घटना के समय वे अलवर शहर में ही ड्यूटी कर रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे। हेड कॉन्स्टेबल गिर्राज सिंह के चार बच्चे हैं। शैलेंद्र और वीरवती की शादी 2021 में हुई थी। वीरवती और सरस्वती दोनों ही कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित