धर्म के नायकों का चिंतन समाज तक पहुंचना जरूरी, एक माह में होगी चार कथाएं

 


चित्तौड़गढ़, 19 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय पर आगामी 22 जुलाई से 20 अगस्त तक कथा व्यास युवाचार्य अभय दास महाराज के सानिध्य में श्रावण मासीय कथा एवं चातुर्मास का आयोजन चित्तौड़गढ़ में किया जा रहा है।

कथा के संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में कथा व्यास युवाचार्य अभय दास महाराज ने कहा कि इस कार्यक्रम में चार कथाओं का आयोजन होगा, जिसमें नानी बाई का मायरा, श्रीमद् भागवत कथा एवं मीरा चरित्र कथा के साथ श्री बाबा रामदेव लीला अमृत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा व्यास आयोजन के दौरान चरण पादुका नहीं पहनेंगे। अंतिम दिन आशीर्वाद समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा साथ ही सामाजिक समरसता का संदेश देने के लिए पांच घरों में भीक्षा लेने भी जाएंगे। इसी के साथ यूथ पार्लियामेंट का आयोजन होगा, जिसमें सेकेंडरी से लेकर कॉलेज के विद्यार्थी आध्यात्मिक गुरु या प्रवक्ता से जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य धर्म के नायकों का चिंतन समाज तक पहुंचना है क्योंकि वर्तमान में सॉन्ग रचने वालों को समाज में आदर्श माने जाने लगा है। लेकिन वास्तविकता में लोग चित्र को जानते हैं चरित्र को नहीं।

हाथरस कांड को लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति खुद को ईश्वर का अंश बताने लगता है तो इस प्रकार की घटनाएं होती है। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री राजनेता और संत भी शामिल होंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान आयोजन समिति के भागचंद मूंदड़ा, श्रवण सिंह राव, शिरीष त्रिपाठी, अर्जुन बैरवा आदि लोग मौजूद रहे। संत एवं अतिथियों का परिचय देते हुवे सुधीर जैन ने आयोजन की रूपरेखा बताई।

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल तिवारी / ईश्वर