सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का उद्घाटन
बीकानेर, 16 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास ने राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनासर में विद्यालय में नवनिर्मित सिंथेटिक टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
स्कूल में 35 लाख रुपए की राशि से निर्माण एवं विकास कार्य कराए जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि बच्चे सकारात्मक प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ें और अपनी ऊर्जा का उपयोग राष्ट्र के उन्नयन में करें। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विद्यालय में बना कोर्ट विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा।
इस दौरान बीकानेर एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव विनय थानवी, भामाशाह प्रकाश चंद सामसुखा, मुकेश सैन, राजेश्वरी बैद, गणेश गहलोत एवं तेरापंथ महिला मंडल भीनासर अध्यक्ष शशि गोलछा, चैन प्रकाश गोलछा मौजूद रहे। प्रधानाचार्य मनोज चुग ने आगंतुकों का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / ईश्वर