राज्य निर्वाचन आयुक्तों की सिम्पोजियम जोधपुर में
जोधपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। आईसीपीएस की ओर से राज्य निर्वाचन आयुक्तों की सिम्पोजियम का आयोजन इंडाना होटल में किया जा रहा है।
सिम्पोजियम में राज्य निर्वाचन आयुक्त मधुकर गुप्ता ने स्वागत उद्बोधन दिया।
आईसीपीएस के सीईओ मैट गोयल ने कहा कि निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की ट्रेनिंग, स्किलिंग और मॉनिटरिंग पर फोकस रहेगा। गलत सूचनाओं पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन बाहर हो रहा है यह गलत सूचना थी, ऐसी सूचनाएं लोकतंत्र के लिए घातक है। ऐसी सूचनाओं के चलते इंटरनेट ने विश्वास के अभाव की संस्कृति विकसित की है। गलत सूचनाओं पर अंकुश लगाना कई बार अभिव्यक्ति की आजादी का उल्लंघन कहलाती है। ऐसे ही मुद्दे सिम्पोजियम में रखे गए है। कार्यक्रम में जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल भी शरीक हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर