मोलेला में सेवा के साथ मनाया गया बुजुर्ग सदस्य का जन्मदिन

 




राजसमंद, 24 दिसंबर (हि.स.)। राजसमंद जिले के मोलेला गांव में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए अपने वरिष्ठतम सदस्य भैरा बा कुम्हार का 78वां जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया। इस अवसर पर सर्दी से राहत दिलाने के उद्देश्य से जरूरतमंद बच्चों और ग्रामीण परिवारों को गर्म कपड़े वितरित किए गए।

कार्यक्रम के तहत गांवगुड़ा जोक स्थित भीलवाड़ा विद्यालय में 35 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर पहनाए गए। इसके साथ ही आसपास की बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को उपयोग में लायक पुराने कपड़े बांटे गए। आयोजन का उद्देश्य ठंड के मौसम में कमजोर वर्गों को राहत पहुंचाना रहा। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक प्रवीण सन्नाडिया ने बताया कि भैरा बा कुम्हार लंबे समय से संगठन के मार्गदर्शक के रूप में जुड़े हुए हैं। उनके जन्मदिन को समाजसेवा से जोड़ते हुए यह पहल की गई। उन्होंने कहा कि सेवा और करुणा ही इस आयोजन की मूल भावना रही।

कार्यक्रम में आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के कई सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। तरुण कोठारी, प्रताप सिंह, कैलाश प्रजापत, ललित कोठारी, नारायण प्रजापत, रमेश कोठारी, राजेश और केसर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने बच्चों को स्वेटर पहनाने और कपड़े वितरण में सहयोग किया।

इस अवसर पर भैरा बा कुम्हार ने कहा कि सेवा का भाव उम्र से नहीं बंधता और समाज के लिए किया गया छोटा सा प्रयास भी जीवन को सार्थक बनाता है। कार्यक्रम के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों के निरंतर आयोजन की अपेक्षा जताई।

हिन्दुस्थान समाचार / Giriraj Soni