पिंक कॉन्सेप्ट्स के द ग्रीन फैशन प्रोजेक्ट का हुआ स्पेशल शूट

 




जयपुर, 5 जून (हि.स.)। पर्यावरण को हो रहे नुकसान के प्रति आमजन का ध्यान आकर्षित कर धरती को हरियाली से भरपूर करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से पिंक कॉन्सेप्ट्स की ओर से सस्टेनेबल फैशन शो द ग्रीन फैशन प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई। इसके अंतर्गत वाइल्डरोज रिसोर्ट में ईको फ्रेंडली ड्रेसेस में मॉडल्स के साथ कांसेप्ट्स प्रोमो शूट किया गया। डायरेक्टर अमन वर्मा ने बताया कि दीप फोटोग्राफी की टीम ने बबीता मीणा, श्वेता किराड़, हिमानी टेलर, गरिमा कुमावत, ईशा कोहली, अक्षरा सिंह, गायत्री बाकोलिया और डॉ. नीलम त्यागी की खूबसूरती को कैमरे में कैद किया। डीजे विशाल चंदानी और सेलेब्रिटी शेफ अरुण चौहान के सहयोग से हुए इस ग्रीन फैशन कॉन्सेप्ट्स शूट में निवारा फैशन एकेडमी के स्टूडेंट्स और फैशन डिजाइनर नेहा शर्मा की क्रिएटिविटी खास आकर्षण का केंद्र रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर