सुशील को विहिप महानगर अध्यक्ष का दायित्व
Aug 11, 2024, 18:51 IST
उदयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत की किशनगढ़ में रविवार को हुई बैठक में आगामी वर्ष के लिए विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गई।
महानगर प्रचार प्रमुख चंद्र प्रकाश ने बताया कि उदयपुर महानगर अध्यक्ष पद का दायित्व सुशील मूंदड़ा, बजरंग दल उदयपुर विभाग संयोजक का दायित्व ललित लोहार, मातृशक्ति विभाग संयोजिका का दायित्व गीता मानावत को दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता / ईश्वर