सुरभि को मिली विद्या वाचस्पति (पीएचडी) की उपाधि

 


डूंगरपुर, 18 फरवरी (हि.स.)। पेसिफिक यूनिवर्सिटी उदयपुर ने डूंगरपुर की सुरभि कनिष्क गौर को विद्या वाचस्पति की उपाधि दी है। डॉ. सुरभि गौर ने पैसिफिक यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी भाषा में डॉक्टरेट की डिग्री (पीएचडी) सफलतापूर्वक पूरी की। उन्होंने दक्षिणी राजस्थान के डिग्री कॉलेजों में विद्यार्थियों के अंग्रेजी मौखिक संचार कौशल विकसित करने के लिए कार्य आधारित पाठ्यक्रम के प्रभाव पर अपना शोध डॉ. मोनिका चौधरी के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। सुरभि को उपाधि मिलने पर परिवारजनों एवं समाजजनों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/ईश्वर