एमडीएम हॉस्पिटल में एन्यूरिज्म कॉइलिंग का सफल ऑपरेशन
जोधपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। एमडीएम हॉस्पिटल के न्यूरोसर्जरी विभाग ने एन्यूरिज्म कॉइलिंग का सफल ऑपरेशन किया है।
दरअसल 50 वर्षीय वीरेंद्र नामक एक मरीज बचपन से पोलियो तथा स्कोलियोसिस (रीड की हड्डी का असामान्य टेड़ापन) से ग्रसित था। वह अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया के अधीन तेज सिर दर्द तथा बेहोशी की हालत में भर्ती हुआ था। जांच करवाने पर मरीज के दिमाग में सब अरकानॉइड हेमरेज पाया गया। सिटी एंजियोग्राफी करवाने पर बॉय इंटरनल करॉटिड आर्टरी मेंं एन्यूरिज्म पाया गया जिसके बाद मरीज़ को न्यूरोसर्जरी विभाग में रेफर किया गया। न्यूरोसर्जरी विभाग द्वारा अब तक हमेशा पैर की धमनी का प्रयोग करके डीएसए तथा ब्रेन एन्यूरिज्म कॉईलिंग होती थी। जटिलता यह आई कि इस मरीज़ में स्कोलियोसिस तथा बोवाइन आर्च नामक एक विसंगति पाई गई जिसमे बाह शीर्ष धमनी बाय कॉमन करॉटिड धमनी के साथ एक सामान्य उत्पत्ति साझा करती है। ऐसे में पैर की धमनी से जाकर लेफ्ट इंटरनल करॉटिड आर्टरी में जाना बहुत कठिन था, जिसकी वजह से हाथ की दाईं धमनी से कार्डियोलॉजिस्ट के सहयोग से ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन उपरांत मरीज पूर्णतया स्वस्थ है।
ऑपरेशन करने वाली टीम में न्यूरो सर्जरी विभाग के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य डॉ. शरद थानवी, कार्डियोलॉजी (हृदय रोग) विभाग के आचार्य डॉ. पवन शारडा, न्यूरोसर्जरी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हितेश बूलचंदानी, सीनियर रेजिडेंट डॉ. लखमीचंद सिनसिनवार, डॉ. राहुल राय, डॉ. अमन राज, डॉ. फैज़ मलिक, डॉ. आनंद सम्मिलित रहे। निश्चेतना विभाग की तरफ से आचार्य डॉ. विकास राजपुरोहित, रेजिडेंट डॉक्टर काव्या, डॉ. देवेन्द्र माली, डॉ. अफऱीद बाशा सम्मिलित रहे। न्यूरो इंटरवेंशन लैब इंचार्ज राम प्रसाद जाटव एवं स्टाफ भरत कुमार, अजहरुद्दीन, अंजू कुमारी, प्रीति सोलंकी तथा न्यूरो इंटरवेंशन टेक्नीशियन हनुवंत तथा मदन मोहन ने ऑपरेशन में योगदान दिया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बीएस जोधा एवं मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. नवीन किशोरिया ने ऑपरेटिंग टीम को बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश