विद्यार्थी परीक्षा के किसी भी अनावश्यक तनाव से बचें- बोर्ड सचिव

 


अजमेर, 01 मार्च(हि.स)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव पद पर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कैलाश चन्द्र शर्मा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।

पदभार ग्रहण करने के बाद शर्मा ने कहा कि वर्तमान में 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं और परीक्षा शांतिपूर्ण हो, यही पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके बाद सात मार्च से सैकण्डरी परीक्षा की शुरूआत हो जाएगी। इन परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की स्टूडेन्ट्स को परेशानी नहीं हो और सेन्टर पर पारदर्शिता से परीक्षा हो, इसके लिए तमाम प्रयास किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि बच्चों को परीक्षा को लेकर कोई तनाव नहीं लेना चाहिए। जो मेहनत की है, उस पर भरोसा रखें। उसी आत्मविश्वास से परीक्षा में शामिल हों। स्टूडेन्ट्स को इस अनावश्यक तनाव से बचना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप