कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान बीकानेर के विद्यार्थियों ने जीता प्रथम पुरस्कार
बीकानेर, 6 दिसंबर (हि.स.)। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विवि के संघटक महाविद्यालय कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान बीकानेर के विद्यार्थियों ने भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ, नई दिल्ली द्वारा विश्व मृदा दिवस पर आयोजित एक मिनट की वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
संस्थान के निदेशक ड़ॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि संस्थान के विद्यार्थी नरेश कुमार, दीपक भारद्वाज, तायल चौहान तथा राहुल गौरीश ने यह उपलब्धि हासिल की। इस प्रतियोगिता में दिल्ली यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार इम्पेरियल स्कूल ऑफ़ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट नोएडा द्वारा आयोजित 'केस स्ट्रडी' प्रतियोगिता में संस्थान की शोभा कुमारी, पवन कुमार तथा कुशाग्र दाधीच ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व 11 हजार रुपए का पुरस्कार जीता। कुलपति ड़ॉ.अरुण कुमार ने इस सफलता पर विद्यार्थियों को बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर