राजस्थान-पंजाब सीमा पर सख्ती बढ़ी

 


श्रीगंगानगर, 17 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले से सटे राजस्थान-पंजाब इंटर स्टेट बॉर्डर पर सख्ती शुरू कर दी गई है। पंजाब से राजस्थान में आने वाले ट्रकों, कारों, जीपों और अन्य वाहनों को जांचा जा रहा है। इन वाहनों के चालकों के डॉक्यूमेंट्स जांचे जा रहे हैं। उनके वाहनों के नंबर, उनके राजस्थान में जाने के स्थान, जिले आदि की जानकारी नोट की जा रही है।

वाहनों की डिग्गियों की जांच की जा रही है। वाहनों के चलकों से को पूरी जांच के बाद ही राजस्थान में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस को लोकसभा चुनाव के दौरान राजस्थान में पंजाब से बड़ी में शराब और रुपए आने की आशंका है। ऐसे में इस पर रोक लगाने के लिए जांच की यह प्रक्रिया शुरू की गई है। हालांकि पंजाब की ओर अब तक यह जांच शुरू की गई है।

विधानसभा चुनाव में पकड़े गए थे रुपए

करीब साढ़े तीन माह पहले इलाके में विधानसभा चुनाव के दौरान पंजाब से बड़ी मात्रा में रुपए और शराब आदि लाते वाहनों को पकड़ा गया था। ऐसे में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रशासन ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। पंजाब सीमा पर श्रीगंगानगर पुलिस की साधुवाली चैक पोस्ट पर सख्त जांच की गई है। पंजाब की ओर जाने वाले करीब दस अन्य रास्तों पर भी सख्ती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ईश्वर