भीषण गर्मी में पेयल-विद्युत विभाग अधिकारियों को सख्त निर्देश, समस्या नहीं झेलनी पड़े लोगों को : संभागीय आयुक्त मेहरा

 


जैसलमेर, 22 मई (हि.स.)। संम्भागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए पेयजल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारु रुप से बनाए रखते हुए लोगों को समय पर पीने का पानी उपलब्ध करायें एवं विद्युत आपूर्ति निर्बाध रहे इस पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने पेयजल एवं विद्युत विभाग के अभियंताओं को इस मौसम में विशेष कार्य करने एवं फील्ड में अधिक से अधिक भ्रमण कर समय पर जलापूर्ति व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया एवं कहा कि जहां कहीं से भी पानी एवं बिजली की समस्या के संबंध में सूचना मिले वहां तत्काल टीम भेज कर आपूर्ति व्यवस्थाएं सुचारु कर दें ताकि लोगों को पानी एवं बिजली की समस्या नहीं झेलनी पड़े।

संम्भागीय आयुक्त मेहरा ने बुधवार को जिला कलेक्ट्री सभागार जैसलमेर में पानी, बिजली, चिकित्सा, जल जीवन मिशन एवं हीट वेव के सम्बन्ध में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर प्रताप सिंह, जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भागीरथ विश्नोई, युआईटी सचिव जितेन्द्रसिंह नरुका के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। संम्भागीय आयुक्त ने पेयजल विभाग की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे इस भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की प्रभावी मॉनेटरिंग करें एवं समय पर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करायें। उन्होंने टैंकरों से हो रही पेयजल आपूर्ति की प्रभावी मॉनेटरिंग करने के निर्देश दिए एवं कहा कि लोगों को निःशुल्क पेयजल परिवहन का पूरा लाभ मिलें। उन्होंने टैंकरों से हो रहे पेयजल परिवहन के भुगतान की व्यवस्था पूर्ण पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने समर कन्टीजेन्सी प्लान की भी विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देश दिये कि प्लान के अनुरुप समय पर कार्यवाही सम्पादित हो। उन्होंने जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा करते हुए जलदाय विभाग के अभियंताओं को निर्देश दिए कि वे घर-घर नल कनेक्शन के कार्य को समयबद्व करवाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि जिन कस्बों में घर-घर नल कनेक्शन हो गये हैं उनका भौतिक सत्यापन करावें एवं देखें कि उन नलों में पानी की सप्लाई सही हो रही है या नहीं।

उन्होंने हीट वेव को देखते हुए नगरीय निकाय क्षेत्रों में बस स्टैण्ड के साथ ही अन्य सार्वजनिक स्थलों पर छाया व पानी की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिक से अधिक पीने के पानी के लिए प्याऊ की व्यवस्था कराने पर भी जोर दिया ताकि लोगों को हीट वेव से बचाया जा सकें। उन्होंने पशुओं में फैल रही कर्रा रोग के संबंध में पशुओं के उपचार की पुख्ता प्रबंध कराने के निर्देश दिये। साथ ही पशुओं को इस रोग से कैसे बचाया जा सकें उसके संबंध में पेम्पलेट जारी कर पशुपालकों को वितरित कराने के निर्देश दिये ताकि वे पशुओं को इस रोग से बचा सकें। उन्होंने नहर विभाग के अधिकारियों को नहरो से समय पर मिट्टी निकालने की कार्यवाही कराने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरपरिषद के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे बरसात से सभी नालों की सफाई समय रहते करवाना सुनिश्चित करलें।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/ईश्वर