न्यू कोटा रेलवे स्टेशन पर बाल तस्करी के खिलाफ सख़्त कार्रवाई

 


काेटा, 12 जनवरी (हि.स.)। बाल तस्करी एवं बाल श्रम की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत न्यू कोटा रेलवे स्टेशन (डकनिया) पर रेल सुरक्षा बल के स्टाफ तथा बीबीए टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेड एंड रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इस दौरान ट्रेनों की सघन जांच की गई तथा स्टेशन परिसर में जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक /जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा साैरभ जैन के अनुसार अभियान के दौरान यात्रियों को बाल तस्करी और बाल श्रम की पहचान, रोकथाम एवं इसकी सूचना देने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन को सतर्क करना और समाज की सहभागिता से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर स्टेशन मास्टर सहित 100 से अधिक यात्रियों एवं आम नागरिकों ने जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया। टीम द्वारा यात्रियों को बीबीए के टोल फ्री नंबर 18001027222 तथा रेल सुरक्षा बल के टोल फ्री नंबर 139 की जानकारी दी गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दी जा सके।

रेल प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी बच्चे के साथ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो बिना विलंब संबंधित हेल्पलाइन नंबरों पर सूचना देकर बाल तस्करी के विरुद्ध अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव