भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह तीन अगस्त को

 


जयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोह को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि 3 अगस्त को सुबह 10 बजे भाजपा के नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पदभार ग्रहण करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राज्य सरकार के मंत्रिमंडल के मंत्री, प्रदेश के समस्त केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायकगणों के साथ प्रदेश के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। पदभार ग्रहण करने के बाद प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ प्रदेश पदाधिकारी, संभाग प्रभारी, सह प्रभारी एवं जिलाध्यक्षों की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे।

प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर ने कहा कि पदभार ग्रहण समारोह को लेकर राजधानी जयपुर में भव्य साज सज्जा की जाएगी। शहर भर में भाजपा के ध्वज लगाए जाएंगे और भाजपा प्रदेश कार्यालय पर रोशनी की जाएगी। पदभार ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से हजारों भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे। कार्यक्रम के तहत 2000 भाजपा कार्यकर्ता जयपुर एयरपोर्ट से ‘‘बाइक रैली‘‘ के माध्यम से प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का स्वागत करेंगे। बाइक रैली जयपुर एयरपोर्ट से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकाली जाएगी। ऐसे में कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ कार्य वितरण समितियों को लेकर चर्चा की गई। समारोह में मंच व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था से लेकर तमाम आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता की जिम्मेदारी तय की गई। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, मोर्चा, प्रकोष्ठ और विभागों के संयोजक एवं अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश / ईश्वर