स्कूल एट हाेम (24x7 शैक्षणिक हेल्पलाइन) लॉन्च
जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बुधवार को विशेष योग्यजन निदेशालय के अधीन विशेष विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए स्कूल एट हाेम (24x7 शैक्षणिक हेल्पलाइन) लॉन्च की।
इस अवसर पर उन्होंंने बताया कि स्कूल एट होम कार्यक्रम एक समावेशी शैक्षिक पहल है, जो स्कूली शिक्षा को सीधे दिव्यांगजन बच्चों और वंचित छात्रों के घरों तक बिना इन्टरनेट और बिना स्मार्ट फोन के पहुंचाता है। यह कक्षा-1 से 12 वीं कक्षा के पाठ्यक्रम के साथ सह-पाठ्यक्रम शैक्षिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन कक्षाओं के साथ उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह शिक्षा घर पर 24x7 उपलब्ध है। इसमें देश भर के दिव्यांगजन-गरीब छात्रों से आसानी से जुड़ने के लिए मिस्ड कॉल सुविधा भी शामिल है। हैल्पिंग हैण्ड इण्डिया एनजीओ द्वारा विशेष योग्यजन बच्चों को नियमित निशुल्क शिक्षा प्रदान करते हुए पांचवा वर्ष है। उन्होंने बताया कि इसके लिए टोल फ्री नंबर 011-41212300 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ इंदु/ईश्वर