राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 को, मुख्यमंत्री होंगे समारोह के मुख्य अतिथि

 


जयपुर, 4 सितंबर (हि.स.)। राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 5 सितम्बर को बिड़ला सभागार में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी, डॉ. प्रेम चन्द बैरवा तथा उद्योग एवं वाणिज्य, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ होंगे। समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री मदन दिलावर करेंगे।

समारोह में शिक्षक सम्मान पुस्तिका एवं शिविरा का विमोचन किया जाएगा। चयनित शिक्षकों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा तथा विद्यार्थियों को टेबलेट प्रदान किए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव