राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिग प्रतियोगिता गुरुवार से
Jul 10, 2024, 19:37 IST
जोधपुर, 10 जुलाई (हि.स.)। जोधपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 11 से 15 जुलाई तक राज्य स्तरीय सीनियर बैडमिंटन रैंकिग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
जोधपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रवक्ता रमेश जैन ने बताया कि टूर्नामेंट में पुरुष एकल व युगल, महिला एकल व युगल के साथ मिश्रित युगल वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत राजस्थान के लगभग 5 विभिन्न वर्गो में 600 खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन उम्मेद क्लब व गोशाला इंडोर बैडमिंटन हॉल में किया जाएगा।
समाप्त
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश हेराउ / Sandeep Mathur