राज्य आपदा प्रतिसाद बल ने आपदा मित्रों से किया संवाद
जयपुर, 30 जून (हि.स.)। घाटगेट स्थित राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) कंट्रोल रूम पर रविवार को जयपुर जिले के प्रशिक्षित आपदा मित्रों से वर्तमान मानसून सत्र के मध्यनजर संवाद किया गया। जिसमें शहर के लगभग 50 आपदा मित्रों ने भाग लिया। सभी आपदा मित्रों को रेस्क्यू टीमों के घटना स्थल पर पहुँचने से पहले किसी भी प्रकार के आपदा प्रभावित क्षेत्र में तत्काल राहत कार्य शुरु करने एवं प्रभावित लोगों को प्राथमिक उपचार देने तथा आपदा प्रभावित क्षेत्र में एसडीआरएफ का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया।
एसडीआरएफ के कमाण्डेन्ट राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा ‘‘आपदा मित्र‘‘ योजना के अन्तर्गत राजस्थान राज्य के 13 जिलों के 4700 स्वयं सेवकों को एसडीआरएफ के माध्यम से ‘‘आपदा राहत प्रशिक्षण‘‘ वर्ष 2022-23 में दिया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देष्य राज्य में आने वाली प्राकृतिक व मानवजनित विभिन्न आपदाओं यथा बाढ़, भूकम्प, आगजनी आदि के दौरान किये जाने वाले आपदा राहत कार्याे में आपदा राहत एवं बचाव दलों के सहायतार्थ स्वयंसेवकों को तैयार किया जाना था। यह प्रशिक्षण कुल तीन चरणों में दिया गया, प्रथम चरण में 06 जिलों बीकानेर 300, भरतपुर 300, जोधपुर 500, कोटा 300, नागौर 500, अलवर 500, द्वितीय चरण में अजमेर 300, जयपुर 500 तथा तृतीय चरण में 05 जिलों बाड़मेर 300, जालोर 300, झालावाड़ 300, पाली 300, सिरोही 300 के स्वयं सेवकों को ‘‘आपदा राहत प्रशिक्षण’’ दिया गया।
आपदा राहत प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को आपदा के समय प्राथमिक उपचार, बाढ़ बचाव, रोप रेस्क्यू संबधित एवं इसके अतिरिक्त आपदा के समय किये जाने वाले राहत कार्याे के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण का उद्देष्य आपदा के समय आपदा राहत एवं बचाव दल के साथ आपदा मित्र योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त स्वयं सेवक मिलकर अधिक से अधिक आपदा राहत कार्य कर आपदा से होने वाली जन-धन हानि को कम से कम किया जाना था। रविवार को हुए संवाद कार्यक्रम में एसडीआरएफ के एसआई आशीष बंशीवाल व रवि वर्मा, हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल राजेश कुमार दान सिंह, शशिकांत, बिट्टू बसवाल, सुनील कुमार, सुरेश झरवाल, बाबू लाल, ब्रजमोहन व सचिन आदि मौजूद रहे। अन्त में सभी आपदा मित्रों को कन्ट्रोल रूम का विजिट करवाकर एसडीआरएफ की कार्यप्रणाली के लिए तैयार रहने के लिए बताया गया ताकि आवश्यकता पडने पर तुरंत आमजन की मदद की जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर