पहले एएजी को दिया कार्यभार, बाद में आदेश वापस लेकर एजी के जूनियर वकील को दी जिम्मेदारी
जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के महाधिवक्ता एमएस सिंघवी के गत दिनों सरकार बदलने के बाद दिए त्यागपत्र के बाद मंगलवार को एजी कार्यालय का कार्यभार विधि विभाग ने अतिरिक्त महाधिवक्ता राजेश महर्षि को सौंप दिया। हालांकि विभाग ने यह आदेश जारी करने के कुछ घंटों बाद ही इसे वापस लेते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया। संशोधित आदेश में कहा गया कि विभिन्न प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से पैरवी के लिए महाधिवक्ता व अतिरिक्त महाधिवक्ता न्यायालयों में उपस्थित नहीं हो रहे हैं। इसके अलावा सभी अतिरिक्त महाधिवक्ता पूर्व में अपने पद से त्यागपत्र दे चुके हैं, जो कि विचाराधीन है। ऐसे में मंगलवार को राजेश महर्षि के संबंध में जारी आदेश को वापस लिया जाता है और पूर्व में नियुक्त महाधिवक्ता के जूनियर अधिवक्ता शीतांशु शर्मा को महाधिवक्ता के प्रकरणों में राज्य सरकार की ओर से उपस्थिति देते रहने को कहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/ पारीक/ईश्वर