हर कार्य पूर्ण आत्मविश्वास व आशा के साथ शुरू करें, परिणाम सकारात्मक आएगा : सारांगल

 


बीकानेर, 21 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त रवि सारांगल ने गुरुवार को बीकानेर में कहा कि हमें हर कार्य पूर्ण आत्मविश्वास व आशा के साथ शुरू करना चाहिए तभी उसका परिणाम सकारात्मक आएगा।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच के शिव वैली स्थित भवन में टैली प्राइम में उपलब्ध नई खूबियां व अवसर विषय पर एक सेमिनार में सीए सदस्यों व विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी हताश नहीं होना चाहिए। अगर हम किसी कार्य को करने से पहले ही निराश हो जाएंगे तो उस कार्य में सफलता की संभावना क्षीण हो जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने अपने जीवन संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया।

कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में टैली कंपनी की ओर से आए हुए वक्ताओं ने विषय के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पच्चीसिया व जॉइंट कमिश्नर जिला उद्योग व वाणिज्य केंद्र बीकानेर की मंजू नैन गोदारा रही। ब्रांच अध्यक्ष सीए राहुल पच्चीसिया, ब्रांच उपाध्यक्ष सीए जसवंत सिंह बैद, सचिव सीए हेतराम पूनिया, कोषाध्यक्ष सीए अभय शर्मा, ब्रांच सिकासा अध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य सीए अंकुश चोपड़ा ने अतिथियों को साफा, शॉल पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर