फ़िल्म इश्क-विश्क रिबाउंड की स्टारकास्ट पहुंची जयपुर
जयपुर, 7 जून (हि.स.)। राजधानी में फ़िल्म “इश्क विश्क रिबाउंड “ की स्टारकास्ट शुक्रवार को फ़िल्म का प्रमोशन के लिए पहुंचे। यह फ़िल्म इस महीने इक्कीस जून को रिलीज़ होने जा रही है। फ़िल्म में रोहित सराफ, ज़ीब्रान खान, नैला ग्रेवाल और पश्मीना रोशन पर्दे पर दिखाई देने वाले हैं। इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में जेन ज़ी के नजरिए से प्यार और रिश्तों की पेचीदगियों को दिखाया गया है। फ़िल्म के निर्माता टिप्स फ़िल्म्स के स्वामी रमेश तौरानी व जया तौरानी है। फ़िल्म के प्रमोशन के सिलसिले में टीम की स्टारकास्ट ने जयपुर में मीडिया से बात की।
फ़िल्म में मुख्य चरित्र निभा रहे अभिनेता रोहित सराफ़ ने मीडिया को बताया कि उनकी यह नई फ़िल्म इश्क़ विश्क़ से बिलकुल अलग है। यह रोमांटिक-कॉमेडी-ड्रामा शाहिद कपूर और अमृता राव अभिनीत इश्क़ विश्क़ की फ्रेंचाइजी को आगे ज़रूर ले जाती है। पिछली फ़िल्म का संगीत बेहद पसंद किया गया था। इसी को ध्यान में रखते हुए कुछ पुराने गाने इस फ़िल्म में बरकरार रखे गये हैं। इस फ़िल्म में पश्मीना रोशन,नैला ग्रेवाल व ज़ीब्रान ख़ान आदि सभी युवा प्रतिभाए हैं और फ़िल्म के निर्देशक निपुण अविनाश धर्माधिकारी की भी यह पहली फ़िल्म है। कुल मिलाकर यह युवा व ताज़ा प्रतिभाओं की पेशकश है। वह इस फ़िल्म में राघव का किरदार निभा रहा है।
फ़िल्म में रोहित के साथ सान्या का किरदार निभा रही पश्मीना रोशन ने कहा कि उन पर परिवार की ओर से लेगेसी को आगे बढ़ाने का काफी प्रेशर बना हुआ है, पर वो घबरा नहीं रही हैं। क्योंकि उन्हें भाई ऋतिक रोशन ने एक सलाह दी है । उन्होंने ऋतिक से मिलने वाले मार्गदर्शन का भी खुलासा करते हुए कहा “उनसे मुझे न केवल उनकी सलाह मिलती है बल्कि उनका पूरा सहयोग भी मिलता है। वह मुझसे हर समय यही कहने की कोशिश करते हैं कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसमें प्रामाणिकता लाएं और उसमें अपना सौ प्रतिशत दें।यदि आप ये दो काम करते हैं, तो आप पूरी तरह तैयार हैं। यही मुख्य सलाह है जो वह मुझे बार-बार देते हैं।
बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बहस पर उन्होंने कहा कि मुझे ऋत्विक रोशन की बहन होने या राजेश रोशन की बेटी होने के कारण यह फ़िल्म नहीं मिली है बल्कि मैंने इसके लिए ऑडिशन दिया है। उन्होंने कहा एक दिलचस्प बात यह थी कि जब मैंने ऑडिशन दिया। तब तक फ़िल्म के निर्माताओं को यह बिल्कुल भी पता नहीं था कि वह बॉलीवुड संगीतकार और निर्माता राजेश रोशन की बेटी है। मैंने अपने बारे में उन्हें तभी बताया जब मुझे सान्या के चरित्र के लिए फाइनल किया गया और फिल्म के लिए साइन कर लिया।”
फ़िल्म की दूसरी जोड़ी है “कभी ख़ुशी कभी हम” में बाल कलाकार की भूमिका से चर्चित हुए ज़ीब्रान ख़ान और “मामला लीगल है” से फ़ेम हुई नैला ग्रेवाल की। ज़ीब्रान ने कहा कि जब इश्क़ विश्क़ आई थी तो वे स्कूल में थे और स्कूल के एनुअल फ़ंक्शन में इसके गाने पर उन्होंने डांस किया था जिसकी यादें आज भी उनके दिल में है। अब उन्हीं गानों पर पर्दे पर डांस करने का मौक़ा मिलना मेरे लिये गौरव की बात है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप